अध्याय - 8

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के आरक्षी महानीरिक्षक, आरक्षी उप महानीरिक्षक के साथ-साथ जिलों में वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरपालिका निार्वाचन के प्रत्येक चरण के मतदान के पूर्व मतदान एवं मतगणना करने के निमित्त समीक्षात्मक बैठक माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे आयोग के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण

नगरपालिका निार्वाचन के निमित्त मतदाता सूची की तैयारी एवं मतदान केन्द्र स्थापना कार्य करने हेतु जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के साथ-साथ तकनीकी पदाधिकारी एवं तकनीकी कर्मी को कार्य की प्रक्रिया के साथ-साथ आयोग द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर पर कार्य करने के संबंध में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।

निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रम यथा- नामांकन, प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा, प्रतीक आवंटन, मतदान एवं मतगणना के साथ-साथ आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका), निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग स्तर से पदाधिकारियों द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन प्रशिक्षण कराया गया।

Back to Top ↑
© State Election Commission, Bihar - Developed By Software Education & Research (P) Ltd.