राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित निम्नलिखित निर्वाचन सामग्रियाँ जिलों को उपलब्ध करायी गयी। इन सामग्रियों का क्रय राजय निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया । मतपत्र का मुद्रण भी राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में किया गया।
1.ई0वी0एम0 पावर पैक (बैटरी)
2.मतपत्र (ग्राम कचहरी पंच एवं सरपंच पद हेतु)
3.अमिट स्याही (मार्कर पेन)
4.प्लास्टिक वोटिंग स्टाम्प
5.पीठासीन पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका
6.मतगणना अनुदेश पुस्तिका
7.ग्रीन पेपर सील
8.पिंक पेपर सील (सी0यू0)
9.पिंक पेपर सील (बी0यू0)
10.स्ट्रीप सील
11.एडेªस टैग (सी0यू एवं बी0यू0)
12.स्पेशल टैग
निर्वाचन कार्य/मतदान के लिए शेष सभी सामग्रियों को जिला स्तर पर विहित रीति से निर्धारित दर पर क्रय करने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया।
प्रत्येक पद के लिए निर्धारित कलर कोड के अनुसार मतदान प्रकोष्ठ (Voting Compartment) तैयार करने का निर्देश दिया गया।