अध्याय-17

मतगणना एवं परिणाम की घोषणा

(क) वैधानिक प्रावधान

बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006 के नियम-72 से 78 तक मतों की गणना के संबंध में प्रावधान उल्लिखित है। नियम 72 (1) के अनुसार ’’ प्रक्षेपित मतों को छोड़कर मतपेटिका में पाए गए मतपत्र की गणना की जाती है।’’ तथा नियम 72 (2) के अनुसार’’ मतपत्रों की गणना पूरी होने के पश्चात् निर्वाची पदाधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी ग्राम पंचायत सदस्य/ग्राम कचहरी के पंच के लिए प्रपत्र-19 में तथा मुखिया/सरपंच/पंचायत समिति/जिला परिषद् सदस्य के लिए प्रपत्र 20 में निर्वाचन परिणाम अभ्यर्थीवार अंकित करता है। निर्वाचन परिणाम की विवरणी प्रपत्र-21 में अंकित की जाती है। मतगणना प्रेक्षक से प्रपत्र-21 पर प्रतिहस्ताक्षर के उपरान्त निर्वाचित अभ्यर्थी के संबंध में घोषणा अंकित की जाती है। प्रपत्र-22 में निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र हस्तगत कराया जाता है।

(ख) मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति

पारदर्शी स्वच्छ एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तथा उत्तरदायित्वपूर्ण मतगणना कराने के लिए सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। मतगणना प्रेक्षकों को नियुक्त करने थी शक्ति राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा संबंधित प्रमंडलीय आयुक्तों को प्रत्यायोजित कर दी गई थी। इसलिए प्रत्येक प्रखंड के लिए मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा की गई।

(ग) मतगणना की अवधि

बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली के नियम-77 में प्रत्येक दिन मतगणना की अवधि के संबंध में उल्लेख है-’’ मतगणना यथासाध्य लगातार की जायेगी। यदि मतगणना निलंबित करनी पड़े तो मतपत्र तथा अन्य कागजात सीलबंद कर सुरक्षित रखे जाएंगे। उपस्थित अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्त्ता या गणन अभिकर्त्ता इच्छानुसार उन पर अपनी सील लगा सकेंगे।’’ मतगणना स्थल जिला स्तर पर निर्धारित किये गये थे। उनमें सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये गये थे। साथ ही साथ इन्टरनेट कनेक्टविटी की भी सुविधा उपलब्ध कराई गयी थी। प्रत्येक चरणवार मतदान उपरांत मतगणना उसी स्थल पर सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत के पद यथा ग्राम पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, एवं जिला परिषद सदस्य, के लिए अलग-अलग हॉल तथा ग्राम कचहरी के पद यथा ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए एक हॉल निर्धारित था। EVM से मतदान होने के कारण मतगणना अपराह्न से संध्या तक में सम्पन्न हो गया। ग्राम कचहरी पंच एवं सरपंच का मतदान मतपत्र से हुआ था इसलिए मतगणना में अधिक समय लगा। बज्रगृह से लेकर मतगणना हॉल तक मतपत्र के अनुसार कलर कोड का उपयोग किया गया। EVM /मतपेटिका को बज्रगृह से मतगणना हॉल में ले जाने वाले श्रमिक को भी कलर कोड के अनुसार गंजी पहना दिया गया था ताकि कोई भी पदवार EVM को पहचानने में कठिनाई न हो।

(घ) पुनर्मतगणना

बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली के नियम-79 में मतों की पुनर्गणना का प्रावधान विहित है। आयोग के निदेशानुसार अभ्यर्थी या उसकी अनुपस्थिति में उसका निर्वाचन अभिकर्त्ता या उसका गणन अभिकर्त्ता मतपत्रों की पुनर्गणना के लिए उचित कारण के साथ निर्वाची पदाधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को लिखित आवेदन देगा। ऐसे आवेदन पत्र को निर्वाची पदाधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी कारण सहित पूर्णतः या अंशतः स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकता है। यदि निर्वाची पदाधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी आवेदन को पूर्णतः या अंशतः स्वीकृत करता है, तो उसके लिए मतपत्रों की पुनर्गणना करना आवश्यक है और, ऐसी स्थिति में वह निर्धारित प्रपत्र में मतगणना के परिणाम को संशोधित करेगा। तत्पश्चात् परिणाम की घोषणा करेगा।
एक बार पुनर्मतगणना के पश्चात पुनः मतों की पुनर्गणना किसी भी परिस्थिति में नहीं की जायेगी। पुनर्मतगणना कराने के संबंध में उपर्युक्त नियम का अक्षरशः पालन किया गया।

(ड.) समान मत प्राप्त होने की स्थिति

मतदाताओं की सहजता एवं सुविधा के लिए पंचायत निर्वाचन में सभी 6 पदों के लिए मतपत्रों के रंग पर आधारित अलग-अलग रंग मतदान प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई ताकि मतदाता रंग के आधार पर भी नद की पहचान कर सके। इस प्रणाली से पदों की पहचान करने में विशेषकर निरक्षर मतदाताओं को काफी सहुलियत हुई।

(च) निर्वाचन प्रमाण पत्र का वितरण

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) तथा निर्वाची पदाधिकारी में सख्त निर्देश दिया गया कि मतगणना के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण पत्र हस्तगत करा दिया जाए ताकि निर्वाचित अभ्यर्थियों के बीच कोई संशय न हो और मतगणना परिणाम को दूषित नहीं किया जा सके।

(छ) निर्वाचित अभ्यथियों का शपथ ग्रहण

मतगणना समाप्ति के पश्चात् लगभग 2,47,671 निर्वाचित अभ्यर्थियों को शपथ ग्रहण कराना एक महत्वपूर्ण और वृहद कार्य था। राज्य निर्वाचन अयोग के द्वारा शपथ ग्रहण की एक समयावधि निर्धारित कर दी गयी और उस अवधि में नियमाकूल रूप से निर्धारित तिथि को निर्वाचित अभ्यथियों को शपथ ग्रहण कराने को निदेश दिया गया था। सर्वप्रथम निर्वाचित प्रतिनिधियों का नाम प्रपत्र-23 में जिला गजट में प्रकाशित कराया गया। तत्पश्चात निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ तथा अप्रत्यक्ष निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया।

(ज) अप्रत्यक्ष निर्वाचन

जिलों में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रखंडो के पंचायत समिति प्रमुख/उपप्रमुख एवं ग्राम पंचायत के उपमुखिया तथा ग्राम कचहरी के उपसरपंच का निर्वाचन संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्यों में से किसी एक का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा होता है। दूसरे शब्दों में इन पदों पर प्रतिनिधि सीधे आम मतदाता द्वारा नहीं निर्वाचित किया जाता है। जिलों में जिला परिषद अध्यक्ष तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) निर्वाची पदाधिकारी होते हैं। इसी तरह राज्य के विभिन्न प्रखंडो के प्रमुख तथा उपप्रमुख का निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं। ग्राम पंचायत/ग्राम कचहरी उप मुखिया/उप सरपंच के पद पर निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी होते हैं।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ एवं अप्रत्यक्ष निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्धारित कार्यक्रम

1. ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच,ग्राम पंचायत मुखिया एवं ग्राम कचहरी सरपंच के नवनिर्वाचित प्रतिनिधयों का शपथ तथा उप मुखिया एवं उप सरपंच का निर्वाचन दिनांक-24.12.2021 से 31.12.2021 तक
2. पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण तथा पंचायत समिति के प्रमुख/उप प्रमुख तथा जिला परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष दिनांक-23.12.2021 से 03.01.2022 तक

पंचायत एवं ग्राम कचहरी के पदों पर आरक्षण के विरूद्ध
प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कोटिवार निर्वाचन में निर्वाचित प्रतिनिधियों की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
वार्ड सदस्य 34211 38293 7455 10252 7089 11159 296 886 49051 109641
मुखिया 2482 2783 542 832 539 799 20 70 3583 8067
पंचायत समिति 3449 3681 858 1112 798 1067 33 97 5138 11095
जिला परिषद 358 378 100 116 87 108 2 11 549 1160
पंच 34229 38304 7461 10226 7068 11153 300 900 49058 109641
सरपंच 2482 2783 542 828 542 800 21 69 3587 8067
  77211 86222 16958 23366 16123 25086 672 2033 110966 247671
Total 163433 40324 41209 2705 247671
% of Postwise Reservation 66 16.28 16.64 1.09  
% of Women Reservation 31.17 6.85 6.51 0.27 44.80

वास्तविक रूप से निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
वार्ड सदस्य 27236 24759 17814 15377 11158 11023 945 1242 57153 109554
मुखिया 2473 2061 992 1004 692 698 52 86 4209 8058
पंचायत समिति 3120 2534 1663 1414 1076 993 123 169 5982 11092
जिला परिषद 357 274 176 131 111 90 10 10 654 1159
पंच 29695 19487 18982 12432 14117 10452 1180 1086 63974 107431
सरपंच 2108 2206 1058 1074 619 840 48 106 3833 8059
Total 64989 51321 40685 31432 27773 24096 2358 2699 135805 245353
Grand Total 116310 72117 51869 5057 245353
% of Postwise Elected 47.41 29.39 21.14 2.06  
% of Elected 26.49 16.58 11.32 0.96 55.35

PANCHAYAT GENERAL ELECTION, 2021


ग्राम पंचायत सदस्य के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
वार्ड सदस्य 34211 38293 7455 10252 7089 11159 296 886 49051 109641
कोटिवार प्रतिशत 31.20 34.93 6.80 9.35 6.47 10.18 0.27 0.81 44.74  

वास्तविक रूप से ग्राम पंचायत सदस्य के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
वार्ड सदस्य 27236 24759 17814 15377 11158 11023 945 1242 57153 109554
कोटिवार प्रतिशत 24.86 22.60 16.26 14.04 10.18 10.06 0.86 1.13 52.17  
Women                    

PANCHAYAT GENERAL ELECTION, 2021


ग्राम पंचायत मुखिया के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
मुखिया 2482 2783 542 832 539 790 20 70 3583 8067
कोटिवार प्रतिशत 30.77 34.50 6.72 10.31 6.68 9.90 0.25 0.87 44.42  

वास्तविक रूप से ग्राम पंचायत मुखिया के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
मुखिया 2473 2061 992 1004 692 698 52 86 4209 8058
कोटिवार प्रतिशत 30.69 25.58 12.31 12.46 8.59 8.66 0.65 1.07 52.23  

Panchayat General Election, 2021

पंचायत समिति सदस्य के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
पंचायत समिति 3449 3681 858 1112 798 1067 33 97 5138 11095
कोटिवार प्रतिशत 31.09 33.18 7.73 10.02 7.19 9.62 0.30 0.87 46.31  

वास्तविक रूप से पंचायत समिति सदस्य के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
पंचायत समिति 3120 2534 1663 1414 1076 993 123 169 5982 11092
कोटिवार प्रतिशत 28.13 22.85 14.99 12.75 9.70 8.95 1.11 1.52 53.93  

Panchayat General Election, 2021

जिला परिषद सदस्य के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
जिला परिषद 358 378 100 116 87 108 2 11 549 1160
कोटिवार प्रतिशत 30.86 32.59 8.62 10.00 7.50 9.31 0.17 0.95 47.33  

वास्तविक रूप से जिला परिषद सदस्य के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
जिला परिषद 357 274 176 131 111 90 10 10 654 1159
कोटिवार प्रतिशत 30.80 23.64 15.19 11.30 9.58 7.77 0.86 0.86 56.43  

Panchayat General Election, 2021

ग्राम कचहरी पंच के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
(Women)
पंच 34229 38304 7461 10226 7068 11153 300 900 49058 109641
कोटिवार प्रतिशत 31,22 34,94 6,8 9,33 6,45 10,17 0,27 0,82 44,74  

वास्तविक रूप से ग्राम कचहरी पंच के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
(Women)
पंच 29695 19487 18982 12432 14117 10452 1180 1086 63974 107431
कोटिवार प्रतिशत 27,64 18,14 17,67 11,57 13,14 9,73 1,1 1,01 59,55  

Panchayat General Election, 2021

ग्राम कचहरी सरपंच के कुल पदों पर आरक्षण की स्थिति

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC (Women) SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
सरपंच 2482 2783 542 828 542 800 21 69 3587 8067
कोटिवार प्रतिशत 30,77 34,5 6,72 10,26 6,72 9,92 0,26 0,86 44,47  

वास्तविक रूप से ग्राम कचहरी सरपंच के कुल निर्वाचित प्रतिनिधियों की पदवार संख्यात्मक प्रतिवेदन

पद Others Women Others BC (Women) BC (Others) SC SC (Others) ST (Women) ST (Others) Women Total
(Women)
सरपंच 2108 2206 1058 1074 619 840 48 106 3833 8059
कोटिवार प्रतिशत 26,16 27,37 13,13 13,33 7,68 10,42 0,6 1,32 47,56  
Back to Top ↑
© State Election Commission, Bihar- Developed By Software Education & Research (P) Ltd.