अध्याय-16

नवाचार

1. निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का शत्- प्रतिशत डिजिटाइजेशन-

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर आयोग द्वारा निर्वाचन की सम्पूर्ण का प्रक्रिया का शत्-प्रतिशत डिजिटाईजेशन एवं Real Time Online Monitoring किया गया। निर्वाचन सूची का निर्माण, ईवीएम ट्रैकिंग सिस्टम, मतदान केन्द्रों की स्थापना एवं सत्यापन, ईवीएम का एफ.एल.सी. अनुश्रवण, नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्य, मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों पर विधि व्यवस्था की स्थिति एवं मतदान प्रतिशत से संबंधित प्रतिवेदन, मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की सम्पूर्ण प्रक्रिया को अधिक निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए शत्-प्रतिशत (end-to-end) डिजिटाईजेशन किया गया। आयेाग द्वारा लगभग 50 सॉफ्टवेयर अथवा एप्स तैयार कराये गये। जो निम्नवत् हैं:-

  • मतदाता सूची विखण्डीकरण सॉफ्टवेयर,
  • प्रारूप मतदाता को पी.डी.एफ बनाने हेतु सॉफ्टवेयर,
  • आयोग के वबसाईट पर मतदाता सूची अपलोड करने हेतु सॉफ्टवेयर,
  • मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु सर्च ईजन,
  • मतदाता सूची दावा/आपत्ति प्रपत्र-ख (विलोपन),
  • प्रपत्र-ग (संशोधन) एवं प्रपत्र-घ (नये नामों की प्रविष्टि) हेतु Web Apps/ Mobile App,
  • डुप्लिकेट मतदाताओं को चिन्हित करने हेतु सॉफ्टवेयर,
  • शिकायत समाधान संबंधी वेबसाईट Apps/Mobile App,
  • EVM Management System संबंधी Web Apps/ Mobile App
  • ईवीएम प्राप्त करने वाले टीम का लोकेशन ट्रक का करने तथा परिवहन का ट्रक लोकेशन संबंधी एप्स,
  • राज्य ईवीएम ट्रान्सफर एवं FLC अनुश्रवण हेतु एप्स,
  • कॉम्युनिकेशन प्लान एप्स
  • वेबसाईट का नये रूप में Updating
  • आरक्षण प्रविष्टी संबंधी सॉफ्टवेयर,
  • Observer App (मतदान केनद्र से संबंधित) मतदान केन्द्र खोजने हेतु सर्च इंजन,
  • नगर निकाय में सम्मिलित हुए क्षेत्र की प्रपत्र-क, प्रपत्र-ख एवं प्रपत्र-ग में प्रविष्टी हेतु सॉफ्टवेयर,
  • विधि-व्यवस्था (Law & Order) प्रतिवेदन संधारण हेतु सॉफ्टवेयर,
  • ऑनलाईन रामांकन एवं ऑफलाईन नामांकन के डिजिटाईजेशन हेतु सॉफ्टवेयर-अभ्यर्थियों का शपथ-पत्र आदि नामांकन के दिन अपलोड करने की व्यवस्था,
  • Nomination Scrutiny संबंधी सॉफ्टवेयर,
  • Nomination withdrawl संबंधी सॉफ्टवेयर,
  • Symbal Allotiment संबंधी सॉफ्टवेयर, अभ्यर्थी आई कार्ड मुद्रण,
  • Obsrever App (Nomination ot Counting),
  • मतदाता पर्ची मुद्रण,
  • निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी
  • वेबसाईट के माध्यम से, सेक्टर मजिस्ट्रेट एप्प, पी.सी.सी.पी एप्प, पीठासीन पदाधिकारियों के लिए एप्प,
  • अभ्यर्थियेां की सुविधा के लिए एप्प,
  • शिकायत दर्ज कने के लिए एप्प, मतदाता सुविधा एप्प,
  • ई.वी.एम. ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर (Block Polling Station)
  • मतदान दिवस डैसबोर्ड (Poll Day Dashboard),
  • Poll day real time VTR Monitoring App,
  • मतगणना के लिए एप्प,
  • मतगणना डैसबोर्ड,
  • विजेता अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का प्रकाशन,
  • शपथ ग्रहण, तामिला संबंधी एप्प,
  • विजेता अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का पोर्टल पर अपलोड की सुविधा,
  • निर्वाचन व्यय संबंधी सॉफ्टवेयर

2. मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन-

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर स्वतंत्र, स्वच्छ, पारदर्शी एंव जिम्मेदारीपूर्ण जन सहाभागिता के साथ निर्वाचन हेतु मतदाताओं की सही पहचान करने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक (Aadhar & Non-Aadhar Based) के माध्यम से मतदाताओं की सत्यापन प्रणाली अपनाई गई। बायोमेट्रिक प्रणाली का प्योग कर मतदान केन्द्र पर छö वोटिंग (Bogus Voting) एवं शान्तिपूर्ण मतदान केन्द में गड़बड़ी (Silent Both Rigging) को रोकने में आयोग को शत्-प्रतिशत सफलता मिली।

3. बज्रगृह में डिजिटल लॉक का उपयोग-

मतदान के उपरान्त अभ्यर्थियों के बीच ईवीएम को बज्रगृह में सूरक्षित रखे जाने के प्रति विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए बज्रगृह को डिजिटल लॉक से सुरक्षित किया गया, जिसमें बज्रगृह के खोलने एवं बन्द किए जाने की सूचना प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल पर SMS Alert के माध्यम से प्राप्त किया गया। राज्य स्तर पर आयोग, जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, वज्रगृह प्रभारी के साथ-साथ संबंधित अभ्यर्थी/अभिकर्त्ता द्वारा समय वज्रगह की स्थिति का अनुश्रवण किया जा सकता था। इस प्रणाली के उपयोग से भी stakeholders यथा अभ्यर्थी, अभिकर्त्ता के बीच निर्वाचन तंत्र में अतिरिक्त पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बहाल हुई।

4. मतगणना में AI (Artificial Inteligence) आधारित सॉफ्टवेयर OCR (ऑप्टीकल कैरेक्टर रिकॉगिनेशन) तकनीकी का प्रयोग-

मतगणना प्रणाली में मतों की गणना को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए पंचायत निर्वाचन, 2021 की मतगणना में AI (Artificial Inteligence) आधारित सॉफ्टवेयर OCR (ऑप्टीकल कैरेक्टर रिकॉगिनेशन) तकनीकी का उपयोग किया गया, जिसमें Control Unit के Display पैनल पर प्रदर्शित अभ्यर्थीवार प्राप्त मतों को सीधे बिना किसी मानवीय हस्ताक्षेप के निर्धारित प्रपत्र में संकलित किया गया, जिससे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के मध्य मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता के प्रति विश्वास उत्पन्न हुआ। इसके प्रयोग से मतगणना संबंधी आँकड़ों का संकलप एवं पुनर्सत्यापन करने में निर्वाची पदाधिकारी एवं उनसे संबंधित पदाधिकारियेां को भी काफी सहूलियत हुई।

5. विभिन्न पदों के लिए रंग आधरित मतदान प्रकोष्ठ-

मतदाताओं की सहजता एवं सुविधा के लिए पंचायत निर्वाचन में सभी 6 पदों के लिए मतपत्रों के रंग पर आधारित अलग-अलग रंग मतदान प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई ताकि मतदाता रंग के आधार पर भी नद की पहचान कर सके। इस प्रणाली से पदों की पहचान करने में विशेषकर निरक्षर मतदाताओं को काफी सहुलियत हुई।

6. मतदाताओं के बीच निर्वाचन के प्रति जागरूकता का अनुप्रयोग-

राज्य निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, निदेशन एवं नियंत्रण में पंचायत निकायों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु आयोग स्तर पर किस तरह का प्रयास किया जा रहा है तथा इसमें आम नागरिकों की यथा जिम्मेदारी है, इन सब बातों को नागरिको को भी जानना आवश्यक था। इसके लिए आयोग स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। सोशल मिडिया माध्यमों यथा- फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब का उपयोग कर लोगों को जागरूक किया गया तथा सभी तकनीकी नवाचारों के संबंध विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अतिरिक्त नियमित प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस कॉन्फ्रेन्स तथा समाचार पत्रों के माध्यम से भी आम नागरिकों को भी आयोग के प्रयासों के संबंध में सतत् अद्यतन किया गया। इसके साथ ही साथ प्रसिद्ध व्यक्ति (Celebrity) एवं गायिका द्वारा दिये गये संदेश के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। प्रोमो साँग तथा विविध प्रकार के Short Video के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया गया।

Back to Top ↑
© State Election Commission, Bihar- Developed By Software Education & Research (P) Ltd.