अभ्यर्थी हेतु ऑफलाइन आवेदन भरने के लिए अनुदेश :
1. नामांकन फॉर्म एवं अन्य फॉर्म
डाउनलोड लिंक
पर क्लिक कर डाउनलोड करें |
2. अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में भरा जाना अनिवार्य है |
3. Affidavit को सत्यापित कराना अनिवार्य है |
4. आपके द्वारा 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म - 6 पर चिपकाना होगा तथा 2 फोटो नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा | ध्यान दिया जाए कि फोटो धुंधला ना हो, फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या चश्मा पहना हुआ भी ना हो |
5. आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा चालान या नाजिर रसीद से स्वयं जमा करना है और उसकी छायाप्रति RO के पास नामांकन के समय जमा करना अनिवार्य है |
6. आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है |
7. सभी अनुलग्नक (Attested) को नामांकन के समय अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें | यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा |
8. आवेदन फॉर्म भरते समय आरक्षित सीट को ध्यान देना अति-आवश्यक है |
9. आवेदन के समय पद, आरक्षण की श्रेणी एवं लिंग सही-सही भरे | यदि कोई अभ्यर्थी शुल्क कम देने के मकसद से आरक्षण को गलत भर देते है तो उनका आवेदन अस्वीकृत किया जाएगा |